Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2021 02:58 PM

पंजाब में नशे का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
बठिंडा: पंजाब में नशे का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसकी ताज़ा मिसाल आज बठिंडा के प्रताप नगर में देखने को मिली, जहां नशे की ओवरडोज़ से पति -पत्नी दोनों की हालत गंभीर हो गई जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह प्रताप नगर गली नंबर 30 में नशे की ओवरडोज़ से पति -पत्नी की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर सहारा लाईफ़ सेविंग ब्रिगेड के वर्कर मनी शर्मा मौके पर पहुंचे तो दोनों पति -पत्नी गंभीर हालत में पड़े हुए थे। जिन्हें संस्था की तरफ से तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नौजवान की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि लड़की की हालत स्थिर है। उक्त पति -पत्नी की पहचान गुरी (32) और अंजलि के रूप में हुई है। ई.एम.ओ. डा.खुशदीप सिंह ने बताया कि उक्त दोनों की तरफ से नशा किया हुआ, जिसकी ओवरडोज़ कारण दोनों की हालत बिगड़ गई है।