भंडारे दौरान फिर बेअदबी, भड़के लोगों ने नौजवान का किया यह हाल

Edited By Urmila,Updated: 10 Apr, 2022 10:23 AM

during the bhandara again the sacrilege angry people did this condition

दीनानगर क्षेत्र के सरहदी कस्बा दोरांगला में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब दुर्गा अष्टमी पर भंडारे मौके एक नौजवान ने मां भगवती और शिव जी की मूर्ति पर जूतियां रख दीं। इस घटना ...

दोरांगला/गुरदासपुर (नंदा, जीत मठारू): दीनानगर क्षेत्र के सरहदी कस्बा दोरांगला में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब दुर्गा अष्टमी पर भंडारे मौके एक नौजवान ने मां भगवती और शिव जी की मूर्ति पर जूतियां रख दीं। इस घटना को देखते ही लोग भड़क गए और उन्होंने पूरा कस्बा बंद करके बस स्टैंड पर यातायात ठप्प करके धरना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः DGP इंटेलिजेंस और अमृतसर पुलिस कमिशनर की नियुक्ति पर कुंवर विजय प्रताप ने जताया ऐतराज

जानकारी अनुसार दोरांगला बस स्टैंड पर हर वर्ष दुर्गा अष्टमी पर कस्बे के लोग भंडारे का आयोजन करते हैं। करीब 12 बजे माता का भंडारा जब शुरू हुआ तो टोटा मोड़ से पैदल आया एक नौजवान भंडारे पर पहुंचा जिसने अपनी जूतियां उतार कर भगवान सिव की मूर्ति पर रख दीं। यह देखकर लोग भड़क गए और लोगों ने उक्त नौजवान की मारपीट करनी शुरू कर दी और वहां रस्सियों के साथ बांध दिया।

इस घटना का पता लगते ही शिव सेना और अन्य कई हिंदू जत्थेबंदियां भी वहां पहुंच गई और धरने में शामिल हो गई। डी.एस.पी. राजवीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए हैं। भगवान की मूर्तियों की बेअदबी करने वाले नौजवान की पहचान कुलजीत सिंह पुत्र पलविन्दर सिंह निवासी कच्चा नौशहरा थाना दोरांगला के तौर पर हुई है। मुलजिम के पारिवारिक मैंबर उसे लुटेरा बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक बदले के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही ‘आप’ सरकार

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बेअदबी करने वाले मुलजिम को लोगों से छुड़वा कर अपनी हिरासत में ले लिया है। इस दौरान बाबा लखविन्दर सिंह खालसा दमदमी टकसाल ने इस घटना को दुखदायी बताते कहा कि उक्त नौजवान खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही की जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!