Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Oct, 2024 08:57 PM
जिले की भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट बीएसएफ द्वारा एक ड्रोन बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
तरनतारन (रमन): अमृतसर में पड़ते भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट बीएसएफ द्वारा एक ड्रोन बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह आए दिन ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ और हथियार भेजने का सिलसिला लगातार जारी रखे हुए है। लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ और पंजाब पुलिस इस योजना को सफल होने से रोकने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। इसकी एक और ताजा मिसाल तब देखने को मिली जब भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट पड़ते गांव कलसियां में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान खेतों में गिरा एक ड्रोन बरामद किया गया, जो चीन का बना हुआ है। इस संबंध में थाने खालड़ा की पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।