18 एकड़ की जमीन के विवाद ने भाई को बनाया भाई का कातिल

Edited By swetha,Updated: 25 Feb, 2020 11:50 AM

dispute of 18 acres of land made brother murderer

गांव बाकीपुर में  छोटे भाई ने अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ बड़े भाई का सरेआम गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच शव सिविल अस्पताल भेजा, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।

तरनतारन(रमन) : गांव बाकीपुर में  छोटे भाई ने अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ बड़े भाई का सरेआम गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच शव सिविल अस्पताल भेजा, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।  एस.एस.पी. ध्रुव दहिया ने बताया कि थाना सदर में घरवालों के बयान पर मृतक के पिता, भाई, भतीजों सहित एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह (38) पुत्र जगतार सिंह निवासी तरनतारन का अपने सगे छोटे भाई सुखदेव सिंह निवासी बाकीपुर से लंबे समय से 18 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुखदेव सिंह पिता जगतार सिंह, मां परमजीत कौर, पत्नी रणजीत कौर, बेटे अमानत सिंह, मनजिंदर सिंह के साथ रह रहा था। बलदेव सिंह पत्नी पलविंदर कौर व तीन बच्चों करनबीर कौर (19), हरलीन कौर (14), हरमीत सिंह (12) के साथ रह रहा था। बलदेव सिंह अपने चचेरे भाई मोहन सिंह के बेटे रछपाल सिंह निवासी बाकीपुर की शादी समारोह से लौट रहा था। जब वह गांव बाकीपुर में अपनी जमीन देखने पहुंचा तो सुखदेव सिंह ने बेटे अमानत सिंह, मनजिंदर सिंह और कुछ रिश्तेदारों के साथ पहले बलदेव को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी एक टांग टूट गई, फिर आरोपियों ने बलदेव की छाती में 315 बोर राइफल के अलावा दूसरे हथियारों से गोलियां चलाईं, 4 गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। उधर, मृतक की पत्नी, बच्चों, सरपंच सुखबीर सिंह निवासी तेजा सिंह वाला, सरपंच हरजिंदर सिंह चंबल आदि ने पुलिस से आरोपियों को जल्द काबू कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!