डेरा प्रेमी कत्लकांड: एस.आई. के बेटे से जुड़े तार

Edited By Urmila,Updated: 14 Nov, 2022 10:53 AM

dera lover massacre s i son of

डेरा प्रेमी प्रदीप कत्लकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

पटियाला/फरीदकोट/बठिंडा: डेरा प्रेमी प्रदीप कत्लकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कत्लकांड में सब इंस्पेक्टर के बेटे का नाम सामने आया है। एस.आई. के बेटे पर वारदात देने वाले शूटरों को होस्टल में पनाह देने के आरोप लगे हैं। बठिंडा में तैनात सब इंस्पेक्टर के बेटे पर आरोपियों को पटियाला में ठहराने का इंतजाम किया गया था। एस.आई. का बेटा शूटरों के संपर्क में था। फिलहाल सब इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर का बेटा पटियाला के एक निजी कॉलेज में पढ़ता है। 

उधर, सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि उसका बेटा बेकसूर है। उसके बेटे को किसी का फोन आया था कि दिल्ली से कुछ मेहमान आने वाले हैं उनके ठहरने का इंतजाम करना है।  उसके बेटे का शूटरों से कोई कनेक्शन नहीं है। जिक्रयोग्य है कि अब तक 6 शूटरों में से 3 को पटियाला के बख्शीवाला से गिरफ्तार कर लिया गया था। इनमें से 2 पंजाब के हैं जिन्होंने रेकी की थी। सभी शूटर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। इन्होंने पाकिस्तान से मदद ली और फरीदकोट में वारदात को अंजाम दिया गया। 

गौरतलब है कि  डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या करने वाले तीन शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। तीनों की पहचान जीतू, मनीष और मोहित के रूप में हुई । तीनों शूटर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन शूटरों में एक भिवानी का जबकि बाकी दोनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। इन शूटरों में 2 नाबालिग हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

317/6

45.0

Australia are 317 for 6 with 5.0 overs left

RR 7.04
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!