Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Mar, 2021 05:26 PM

एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस दर्दनाक हादसे के कारण......
मानसा(सन्दीप मित्तल): एक सड़क हादसे में कस्बा जोगा की रहने वाली मां-बेटी की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस दर्दनाक हादसे के कारण सारे इलाके में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम कार और ट्रक की टक्कर हो जाने के चलते हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपचाराधीन बच्ची की भी आज मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: नहर से मिली प्रेमी जोड़े की लाशें, पति ने 5 दिन पहले करवाई थी नाजायज संबंधों की शिकायत दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार लखवीर सिंह निवासी जोगा गत दिन देर शाम अपने ससुराल झुनीर से वापस घर जा रहा था। उसके साथ कार में उसकी पत्नी कमलजीत कौर के इलावा बेटी गुणताज भी सवार थी। इस दौरान जब वह मानसा की ओर आ रहे थे तो रमदित्ते वाला कैंचियां से पीछे खड़े एक ट्रक में कार जा टकराई। हादसे दौरान मौके पर ही कमलजीत कौर (32) की मौत हो गई, जबकि उन की बेटी गुणताज (डेढ़ साल) घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: गम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए भाई की हादसे में हुई दर्दनाक मौत
कमलजीत कौर को सिविल अस्पताल मानसा के डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया था। बच्ची गुणताज को इलाज के लिए भुच्चो अस्पताल में ले जाया गया था, जहां दोपहर बाद उसकी भी मौत हो गई। उधर थाना सदर मानसा की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here