Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Mar, 2021 04:52 PM

इस मामले संबंधी जब थाना वैरों का के प्रमुख वजीर चंद के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 4/5 दिन पहले.......
जलालाबाद(निखंज,जतिन्दर): थाना वैरों का के अधीन पड़ते गांव चक्क बलोचा (महालम) की एक विवाहित महिला और युवक की गत देर शाम को गांव चक्क सुहेले वाला के नजदीक से गुजरती गंगा केनाल नहर से लाश मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना वैरों का की पुलिस ने दोनों लाशों को नहर से बाहर निकलवाया तो दोनों के हाथ दुपट्टा के साथ बंधे हुए थे। मृतकों की पहचान परविन्दर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह (22) और महिला कृष्णा रानी पत्नी सुच्चा सिंह (28) निवासी चक्क बलोचा (महालम) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: मंगनी करने के लिए होटल में बुलाया Girlfriend को और....
जानकारी के अनुसार मृतक परविन्दर सिंह अविवाहित था और मृतक महिला के 2 छोटे बच्चे हैं। इस मामले संबंधी जब थाना वैरों का के प्रमुख वजीर चंद के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 4/5 दिन पहले गांव महालम के निवासी सुच्चा सिंह ने थाना वैरों का की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी और परविन्दर सिंह के आपस में नाजायज संबंध हैं और वह उसे बहला-फुसला कर ले गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में कोरोना ने लिया विकराल रूप, 11 लोगों की मौत सहित इतने नए पॉजिटिव केस आए सामने
थाना प्रमुख ने बताया कि गत दिनों थाना वैरों का में किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव चक्क सुहेले वाला के नजदीक से गुजरती गंगा केनाल में एक युवक और महिला की लाश तैर रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर लाश को बाहर निकलवाया और शिनाख्त करवाई। दोनों की पहचान मृतक परविन्दर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह और कृष्णा रानी पत्नी सुच्चा सिंह निवासी चक्क बलोचा (महालम) के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से मृतका के पति के बयानों पर 174 की कार्रवाई करने के बाद लाशों का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here