Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2024 05:17 PM
माडल टाऊन स्थित डाक्टर अंबेदकर नगर में रजिंश के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। हमले के दौरान परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह से अपना बीच-बचाव किया।
लुधियाना (गौतम) : माडल टाऊन स्थित डाक्टर अंबेदकर नगर में रजिंश के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। हमले के दौरान परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह से अपना बीच-बचाव किया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाना माडल टाऊन की पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने डाक्टर अंबेदकर नगर के रहने वाले महिक सिंह की शिकायत पर रोहित, सूरज, अरविंद, माधव, बोबी, मोहित व अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में महिक सिंह ने बताया कि वह अपने पर परिवार समेत घर में मौजूद था तो उक्त लोगों ने पुरानी रजिंश के चलते उनके घर के बाहर आकर गाली गलौच करना शुरू दिया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, आरोपियों ने उसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे व उनकी एक्टिवा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जब आस-पड़ोस के लोग उन्हें रोकने के लिए आए तो आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल कर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा ।