Edited By Urmila,Updated: 28 Dec, 2025 09:22 AM

मकसूदां सब्जी मंडी के व्यापारी को ई-चालान का फर्जी लिंक भेजकर उसका मोबाइल हैक कर लिया गया।
जालंधर (वरुण): मकसूदां सब्जी मंडी के व्यापारी को ई-चालान का फर्जी लिंक भेजकर उसका मोबाइल हैक कर लिया गया। हैकर ने पहले तो इस व्यापारी के बैंक खाते से हजारों रुपए निकाल लिए फिर उसके (व्यापारी) जानकारों को भी व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर उनके बैंक खाते भी खाली कर दिए। थाना एक की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है।
जानकारी देते हुए सोनी ने बताया कि वह मकसूदां सब्जी मंडी से ट्रक भर कर सब्जियां, चावल इत्यादि जम्मू में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात एक अज्ञात नंबर से उसे एक लिंक आया जिसमें ई-चालान आर.टी.ओ. लिखा था। उसने समझा कि उसकी किसी गाड़ी का ऑनलाइन चालान हो गया है और जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 29,500 रुपए निकल गए और फिर उसका मोबाइल हैक कर लिया गया।
सोनी ने कहा कि हैकर ने उसके जानकारों को व्हाट्सएप पर उसी तरह का लिंक भेज दिए, जिनमें से कुछ पुलिस अधिकारी भी थे। हालांकि कइयों के उसे कॉल आए और उन सभी को उसने अवेयर कर दिया था लेकिन कठुआ के राही ट्रेडर्स के मालिक गोपाल दास और उधमपुर के अन्य व्यापारी ने लिंक ओपन कर लिया जिनके खाते से देखते ही देखते कुल 6.50 लाख रुपए निकल गए। गोपाल दास के खाते से 6 लाख और उधमपुर के व्यापारी के बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। इसी तरह हैकर ने अन्यों के बैंक खाते भी खाली कर दिए। सोनी ने इस संबंधी थाना एक की पुलिस को शिकायत दे दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here