कोरोना की दर्दनाक तस्वीर, मौत के 12 दिन बाद भी शव लेने नहीं पहुंचा परिवार

Edited By Vatika,Updated: 18 Jun, 2021 01:40 PM

coronavirus jalandhar patient death deadbody cremation

कोरोना महामारी ने रिश्तों में दूरियां बढ़ा दी है और अपनो ने ही अपनों को ठकरा दिया है।

जालंधर (चोपड़ा): कोरोना महामारी ने रिश्तों में दूरियां बढ़ा दी है और अपनो ने ही अपनों को ठकरा दिया है। ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया, जब सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाए कोविड मरीज़ की मौत होने के बाद कोई भी रिश्तेदार पार्थिव शरीर को लेने नहीं पहुंचा। ज़िला प्रशासन ने भी 10 दिनों तक किसी पारिवारिक सदस्य का मृत शरीर पर दावा करने के इंतजार करने के बाद आखिरकार पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया।

PunjabKesari

डिप्टी कमिशनर ने इस संबंधित जानकारी देते बताया कि सिविल अस्पताल में एक कोविड -19 पॉजिटिव मरीज़ को दाख़िल करवाया गया था, जिसकी अगले दिन मौत हो गई। मरीज की पहचान निर्मल सिंह (50) कपूरथला रोड के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि मरीज़ की मौत के बाद मृतक देह पर दावा करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया और अटैंडेंट का फ़ोन नंबर बंद आता रहा। थोरी ने बताया कि पार्थिव शरीर को स्वास्थ्य अथॉरिटी की तरफ से स्थानीय सिविल अस्पताल में डा. कामराज की निगरानी में प्रोटोकोल अनुसार कवर किया गया और फिर संस्कार के लिए श्मशानघाट लाया गया, जहां आधिकारियों की तरफ से एन. जी. ओ. आखिरी उम्मीद के सदस्यों ने अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाया।

डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला वासियों से अपील की कि जिन व्यक्तियों के संस्कार के लिए कोई परिजन या कोई और आगे नहीं आतो इन हालात में सहायता के लिए प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 और 0181-2224848 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!