Edited By Kamini,Updated: 23 Nov, 2021 10:04 AM

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आती जा रही हैं परन्तु कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों को टिकट बांट के लिए किसी भी कमेटी का गठन नहीं किया है, जिस कारण संभावी उम्मीदवारों के अंदर लगातार अधेडबुन की स्थिति बनी हुई है.......
जालंधर (धवन): पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आती जा रही हैं परन्तु कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों को टिकट बांट के लिए किसी भी कमेटी का गठन नहीं किया है, जिस कारण संभावी उम्मीदवारों के अंदर लगातार अधेडबुन की स्थिति बनी हुई है। राज्य विधानसभा चुनाव का ऐलान जनवरी के पहले सप्ताह में केंद्रीय चयन कमीशन की तरफ से कर दिया जाएगा। उसके साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव विवरण भी लागू हो जाएगा। कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस लीडरशिप को कम से कम राज्य में उम्मीदवारों की चुनाव करने के लिए कमेटी का गठन तो कर देना चाहिए। कमेटी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों को लेकर भी अधेडबुन की स्थिति खत्म होनी चाहिए।
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट बांट करने के मामलो में कांग्रेस के अंदर जबरदस्त घमासान सामने आ सकता है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने पास के नेताओं को टिकटें दिलाना चाहते हैं और इसके लिए सूचियां भी तैयार की हुई हैं। दूसरे तरफ पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिद्धू अपने समर्थकों के साथ वादा कर रहे हैं कि उनको टिकटें दिलाई जाएगी। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के अंदर इस समय अनेकों धढ़े बने हुए हैं और हर एक धढ़ो की कोशिश रहेगी कि वह अपने समर्थकों को चुनाव में टिकटें दिलाए। अपने धढ़ो के नेताओं को टिकटों दिलाने का मकसद यही रहेगा कि बाद में मुख्यमंत्री की चुनाव समय चुने गए विधायक अपने नेता का समर्थन करें।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जैसे अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार ऐलान करने शुरू कर दिए हैं, जबकि दूसरे तरफ कांग्रेस इस काम में अभी काफी पीछे चल रही है। चुनाव के साथ संबंधी सभी कमेटीयों का गठन केंद्रीय लीडरशिप की तरफ से किया जाना है। उम्मीदवारों की चुनाव के लिए पंजाब चुनाव कमेटी बनेगी। इसके इलावा केंद्रीय लीडरशिप की तरफ से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। इस तरह चुनाव ऐलान पत्र कमेटी और अन्य कमेटियों का भी गठन किया जाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here