Edited By Vatika,Updated: 19 Jun, 2021 05:08 PM

केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती की तरफ से शुक्रवार शाम पगड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है।
बठिंडा: केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती की तरफ से शुक्रवार शाम पगड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। मृतक हवालाती रामसरूप (38) निवासी गांव नाथूवाला ज़िला अलवर (राजस्थान) एन्न. डी. पी. एस. एक्ट के तहत केंद्रीय जेल में बंद था।आरोपी को 24 मई 2021 को 360 नशीली गोलियों सहित गिरफ़्तार किया गया था और थाना संगत में मामला दर्ज था।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस उसने ब्लाक नंबर 4की बैरक में पगड़ी को लोहे की ग्रिल के साथ बांध कर फंदा लगा लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। जब दूसरे हवालती बैरक में पहुंचे तो उसकी लाश लटक रही थी। इसके बाद तुरंत जेल प्रशासन की तरफ से नीचे उतार कर जेल में स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डाक्टरों की तरफ से मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की तरफ से मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां ज़िला मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।