Edited By Vicky Sharma,Updated: 28 Jan, 2021 11:21 AM

जिले के थाना चबाल में तैनात हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह ने थाना मुखी और मुख्य मुंशी से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है।
तरनतारन (रमन): जिले के थाना चबाल में तैनात हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह ने थाना मुखी और मुख्य मुंशी से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करते समय उसने एक सूइसाइड भी लिखकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले जा शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह थाना झबाल में रात की ड्यूटी में तैनात होता था। 26 जनवरी की रात को थाना मुखी लखविंदर सिंह और थाना प्रभारी जसवंत सिंह द्वारा किसी बात को लेकर उसे काफी बड़ा बुरा बोला गया और गाली गलौज की गई जहां तक की हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह को हवालात में डालने की धमकी भी दे डाली। जिस से आहत होकर हरपाल सिंह ने एक सूइसाइड नोट जारी करते हुए बताया कि वह बड़ी ईमानदारी से कई सालों से ड्यूटी कर रहा है लेकिन मुख्य मुंशी लखविंदर सिंह और थाना प्रभारी जसवंत सिंह उसे दबाव के कारण काफी तंग परेशान कर रहे हैं जिससे उसने आत्महत्या कर ली है। एसएसपी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी गई है।