Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2025 06:38 PM

शहर में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
लुधियाना: शहर में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल लुधियाना में एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना सिटी में शिकायत दर्ज कराई है। घटना जगराओं की है। आरोपी की पहचान गांव लक्खा के हरजोत सिंह के रूप में हुई है। थाना सिटी के एसआई किरणदीप कौर के अनुसार, पीड़िता कॉलेज में पढ़ती है। आरोपी उसे लिफ्ट देने के बहाने होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
थाना सिटी की एसआई किरणदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह कॉलेज में पढ़ाई करती है। आरोपी हरजोत सिंह, जो गांव लक्खा का रहने वाला है, ने उसे लिफ्ट देने के बहाने होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने भरोसा दिलाकर होटल ले जाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती की और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसआई किरणदीप कौर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद केस से जुड़े साक्ष्यों को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमों ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।