Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2024 09:14 PM
जालंधर में आज सी.एम. मान का ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत दूसरा दिन था और गत दिवस की तरह आज भी माझा, दोआबा व अन्य कई स्थानों से काफी सारे लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर सी.एम. आवास पहुंचे। इस दौरान सी.एम. प्रत्येक व्यक्ति से मिले तथा उनकी...
जालंधर : जालंधर में आज सी.एम. मान का ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत दूसरा दिन था और गत दिवस की तरह आज भी माझा, दोआबा व अन्य कई स्थानों से काफी सारे लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर सी.एम. आवास पहुंचे। इस दौरान सी.एम. प्रत्येक व्यक्ति से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी। वहीं अधिकारियों को तुरन्त उनकी समस्याएं हल करने के निर्देश भी दिए।
इस कार्यक्रम को लेकर सी.एम. मान ने एक टवीट भी सांझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''आज जालंधर रिहायश पर ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत माझा, दोआबा व अन्य इलाकों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं....उनका मौके पर हल किया गया।
लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं… लोगों को अपने काम करवाने के लिए चंडीगढ़ परेशान न होना पड़े, इसके लिए सरकार लोगों के पास जा रही है… लोगों की अपनी सरकार लोगों के लिए हर वक्त हाजिर है। हम रंगले पंजाब में हर वर्ग को अच्छी सहूलियतें व अच्छा माहौल देने के लिए वचनबद्ध हैं। जालंधर आने का अगला प्रोग्राम जल्द सांझा करूंगा।''