रेलवे स्टेशन के स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटी रेलवे स्टेशन को मिला 249वां रैंक

Edited By Sunita sarangal,Updated: 03 Oct, 2019 09:17 AM

city railway station gets 249th rank in railway station cleanliness survey

जम्मू-तवी स्टेशन देशभर में चौथे नंबर पर, ब्यास स्टेशन को 120वां, लुधियाना को 308वां और अमृतसर को मिला 538वां रैंक

जालंधर(गुलशन): रेल मंत्रालय द्वारा देशभर के 720 रेलवे स्टेशनों पर करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण का रिजल्ट 2 अक्तूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित कर दिया।  उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा साल 2016 से स्वच्छता रैंकिंग के लिए हर साल देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाया जा रहा है। पहले इसमें 407 स्टेशनों का सर्वे करवाया जाता था लेकिन अब 720 स्टेशनों पर सर्वे करवाया गया। सर्वे में फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन आते जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन को 249वां रैंक मिला है जबकि मंडल में अमृतसर स्टेशन, जिसे 538वां रैंक मिला है, सबसे पीछे रहा। 
PunjabKesari, railway station cleanliness survey
वहीं दूसरी तरफ इस बार नतीजे काफी हैरानीजनक रहे हैं। इस बार रिजल्ट रेलवे अधिकारियों द्वारा लगाए जा रहे क्यास के विपरीत रहे।  2 साल पहले ब्यास रेलवे स्टेशन को देश का नंबर वन रेलवे स्टेशन घोषित किया गया था, लेकिन इस बार इसे 120वां रैंक मिला है। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पिछली बार 158वां रैंक मिला था, लेकिन इस बार 249वां रैंक मिला है जबकि सफाई इस बार पहले से बेहतर रही। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन को मंडल में सबसे साफ स्टेशन माना जा रहा था, लेकिन उसे 28वां रैंक मिला। जम्मू तवी स्टेशन को देश का चौथा सबसे साफ स्टेशन घोषित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों ने रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। 

फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों का रिजल्ट

उधमपुर 46वां रैंक 
जालंधर कैंट 288वां रैंक
लुधियाना 308वां रैंक 
फगवाड़ा 365वां रैंक 
फिरोजपुर 403वां रैंक
पठानकोट कैंट 500वां रैंक 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!