सिद्धू से निपटने के लिए कैप्टन का फ़ार्मूला नंबर वन

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Jun, 2021 06:02 PM

captain s formula number one to deal with sidhu

वही नवजोत सिंह सिद्धू पर बाजवा ने कहा कि कोई कर्नल एकदम से जनरल नहीं बन सकता। टॉप लीडरशिप के पद तक पहुंचने के लिए पार्टी में कुछ समय लगाना चाहिए।

जालंधर: पंजाब की सियासत में जारी उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के साथ मीटिंग की है। इतना ही नहीं अब इस मीटिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि एक दुसरे की आलोचना करने और दशकों से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के बीच का मतभेद अब खत्म हो रहा है। इतना ही नहीं इस बारे में बाजवा ने भी एक बयान में कहा कि कैप्‍टन के साथ उनके मतभेद, मुद्दे पर आधारित थे, व्‍यक्तिगत नहीं। वही नवजोत सिंह सिद्धू पर बाजवा ने कहा कि कोई कर्नल एकदम से जनरल नहीं बन सकता। टॉप लीडरशिप के पद तक पहुंचने के लिए पार्टी में कुछ समय लगाना चाहिए। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री अपने सभी विरोधी नेताओं को साथ लेकर विधानसभा मिशन 2022 में जुट गए है।  इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अब सभी नेताओं से चल रही खटास को खत्म कर सोनिया गांधी से मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो उन्होंने अब राष्ट्रिय अध्यक्ष के बाद डिप्टी सीएम के पद को भी ठुकरा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से साफ़ कहा है कि वह पंजाब राज्य का अध्यक्ष पद चाहते है। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बात के बिलकुल खिलाफ नजर आ रहे है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!