Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2022 02:01 PM

धमाका इतना जबरदस्त था कि कई घरों का सामान तक जल गया
लुधियाना (विजय): यहां के ताजपुर रोड वरदान एन्क्लेव भामिया खुर्द में धमाका होने की खबर सामने आई है।
दरअसल, यहां 220 केवी टावर से निकल रही अर्थ वायर शॉर्ट हो गई, जिस कारण तारों में धमाका हो गया। हाईवोल्टेज के कारण तारों मे धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई घरों का सामान तक जल गया और घर के बाहर मीटर तक जल गए।
गुस्साएं लोगों का कहना है कि यह हादसा पावरकॉम की बड़ी लापरवाही के कारण हो रहा है। इससे 2 दिन पहले भी लगातार 3 धमाके हुए थे, जिस कारण कई घरों के कारण उपकरण जल गए थे।