Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2025 10:15 AM

इस ऐलान के बाद ही के.एम.एम. के किसान नेताओं को गिरफ्तारी...
चंडीगढ़: किसान मज़दूर मोर्चा (भारत) ने 18-19 दिसंबर को पंजाब के सभी ज़िला डीसी कार्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद ही के.एम.एम. के किसान नेताओं को गिरफ्तारी की आशंका सताने लगी है।
के.एम.एम. के प्रमुख किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि यदि उनके किसी भी किसान नेता या कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लेने या बिना कारण गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो मोर्चे की ओर से इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस तरह शंभू और खनौरी मोर्चे को पुलिस बल का इस्तेमाल कर कुचला था, उसे कोई भी किसान नहीं भूला है और अगर इस बार किसान नेताओं के साथ ज़बरदस्ती की गई, तो इसके परिणाम सरकार को कड़े विरोध के रूप में भुगतने पड़ेंगे।