Edited By Vatika,Updated: 22 Dec, 2025 02:00 PM

दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में घना कोहरा और शीत लहर अपना असर दिखाने लगा है।
जलालाबाद : दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में घना कोहरा और शीत लहर अपना असर दिखाने लगा है। पिछले कई दिनों से छाए घने कोहरे के कारण जहां यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले लोगों सहित वाहन चालकों को सड़कों पर चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जलालाबाद में रविवार सुबह से घने कोहरे के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी और लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग और चाय का सहारा लेते नजर आए। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों से बचाव के लिए दोपहिया वाहन चालकों, कार और अन्य वाहनों को धीमी गति से चलने, वाहन की लाइटों का उपयोग करने और ओवरटेक करने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही कड़ाके की ठंड के दौरान बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से कोहरे के दिनों में सावधानी बरतने की अपील की है और वाहन चालकों को गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी है। ठंड से बचाव के लिए लोगों को गरम कपड़े पहनने की भी हिदायत दी गई है। रविवार दोपहर बाद जलालाबाद में कोहरा कम हुआ और धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।