कांग्रेस ने व्हिप जारी ना कर केन्द्र के साथ सहमति का सबूत दिया: मजीठिया

Edited By Mohit,Updated: 29 Oct, 2020 04:43 PM

bikramjit singh majithia

पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि जिस तरह केरल ने 16 फसलों के..............

धूरी (संजीव जैन): पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि जिस तरह केरल ने 16 फसलों के खरीद मूल्य तय करके किसानों की बाजू पकड़ी है, उसी तर्ज पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी पंजाब दिवस मनाने से पहले किसानों की गेहूं, धान के अलावा अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करके किसान हिमायती होने का सबूत देना चाहिए। उन्होंने यह विचार नजदीकी गांव कक्कड़वाल में मरहूम मुख्यमंत्री पंजाब सुरजीत सिंह बरनाला के निवास पर उनके पोते एडवोकेट सिमरप्रताप सिंह बरनाला के नेतृत्व में आयोजित की गई पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान प्रगट किए। इस मौके पूर्व विधायक धूरी गगनजीत सिंह बरनाला व उनकी धर्मपत्नी बीबी हरप्रीत कौर बरनाला सी. उपाध्यक्ष स्त्री अकाली दल भी विशेष तौर पर मौजूद रही।

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कांग्रेस पार्टी पर किसानी के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा में यूपीए के सदस्यों की बहुगिणती में होने के बावजूद कांग्रेस ने व्हिप जारी ना करके इन बिलों पर केन्द्र के साथ सहमति होने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व की तरह ही अब पंजाब विधान सभा में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा बिल पास करने के मामले में किसानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत शिरोमणि अकाली दल ने दशकों से भाजपा के साथ चली आ रही राजनीतिक सांझ व केन्द्र की वजीरी को छोड़ कर किसानों का साथ दे इतिहास कायम किया है।

इस मौके उन्हें मौजूदा राजनैतिक परिदृश्य में चुनौतियों का सामना कर रहे शिरोमणि अकाली दल के हलका धूरी से बरनाला परिवार और हरी सिंह नाभा द्वारा चलाई जा रही समानांतर राजनैतिक सरगर्मियों सबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बरनाला परिवार का अकाली दल में एक अहम स्थान है। लेकिन इससे ज्यादा तो पार्टी प्रधान ही टिप्पणी कर सकते हैं। इस मौके प्रिंसीपल जोरा सिंह, हरबंस दास, गुरविंदर सिंह धंदीवाल, रविइन्द्र सिंह ईसड़ा, पूर्व पार्षद जगदेव जिंदल, गुरमेल सिंह कांझला, बलविंदर सिंह जखलां, विजय कुमार शहरी प्रधान, डा. राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!