Edited By Urmila,Updated: 12 Apr, 2022 10:02 AM

संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों में से 16 किसान जत्थेबंदियों की एक अहम मीटिंग किसान नेता मनजीत सिंह राय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 16 किसान...
मोहाली (न्यामियां): संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों में से 16 किसान जत्थेबंदियों की एक अहम मीटिंग किसान नेता मनजीत सिंह राय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 16 किसान जत्थेबंदियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर संयुक्त समाज मोर्चे की अपेक्षा अलग होने का ऐलान किया। बता दें कि इस मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चे की एकता के मद्देनजर दूसरे राज्यों की किसान जत्थेबंदियों के साथ तालमेल बिठाने के लिए और एकता में रुकावट बन रहे सवालों को हल करने के लिए जगमोहन सिंह, सतनाम बहरू, मनजीत राय, बलदेव नेहालगढ़ और रामिन्दर पटियाला पर अधारित 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
यह भी पढ़ेंः Weather Updates: 12-13 अप्रैल को पंजाब में धूल भरी आंधी का Alert, जानें मौसम का हाल
मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एम.एस.पी. समेत अन्य किसान मांगों को लेकर 11 से 17 अप्रैल तक मनाए जा रहे प्रचार सप्ताह को लागू करने का फैसला भी किया गया। मीटिंग में 9 किसान जत्थेबंदियों की अपील पर स्वीकृति देते हुए देश की किसान लहर को पेश आ रही चुनौतियों और उनके मुकाबले में मजबूत जनतक लहर की जरूरत को महसूस करते 16 किसान जत्थेबंदियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर फैसला करते हुए संयुक्त समाज मोर्चे की अपेक्षा अलग होने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने-आपको जनतक किसान जत्थेबंदी के तौर पर विचरने का प्रण दोहराते हुए संयुक्त किसान मोर्चे और किसानी संघर्ष को मजबूत करने के लिए जोरदार प्रयास करने का ऐलान किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here