अकाली दल को बड़ा झटका, यह सीनियर नेता आप में हुआ शामिल

Edited By Urmila,Updated: 07 Jul, 2024 09:09 AM

big blow to akali dal this senior leader joins aap

वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

जालंधर: वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। डॉ. गुरचरण सिंह परमार को 'आम आदमी पार्टी' में मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने शामिल करवाया। डॉ. गुरप्रीत कौर उनके आवास पर पहुंचीं और पारिवारिक मैंबरों से मुलाकात की जिनमें परमार की पत्नी रमनजीत कौर और बेटा गुरकरन सिंह भी शामिल थे।  

PunjabKesari

डॉ. गुरप्रीत कौर ने पूरे परिवार का 'आम आदमी पार्टी' में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को ताकत मिली है और जालंधर पश्चिम उपचुनाव में पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। गुरचरण सिंह परमार ने 2002 में अकाली दल के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। वह पिछले 35 साल से अकाली दल में थे। 1984 में धर्मयुद्ध मोर्चा के दौरान उन्हें जेल हुई थी। वह ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन से भी जुड़े रहे हैं।

परमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!