बेगोवाल:भुल्तथ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से यूरोप से फरवरी माह में लौटे महिला अकाली दल की प्रधान बीबी जगीर कौर का 'कोरोना' टैस्ट करवाए जाने की मांग की गई थी। इसका जवाब देते हुए बीबी जगीर कौर ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह चिंतित हैं। पंजाब केसरी के पत्रकार से मोबायल पर बातचीत के दौरान बीबी जगीर कौर ने कहा कि इटली से वापिस आने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दीं हिदायतें की पूरी तरह पालना की है।
वह 27 फरवरी को वह वापस भारत आ गए थे, जिसके बाद वह लगातार एस.एम.ओ. बेगोवाल के संपर्क में हैं। विदेश से वापस आकर वह 14 दिन घर में ही रही हैं। इस दौरान उन्होंने डाक्टरों की तरफ से दीं हिदायतें की पूरी तरह पालना की है । इटली में जिन लोगों से वह मिली थी, वह सभी पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। अब वह अपने घर में रहकर पाठ कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सभी से मिलना बंद किया हुआ है। वह लोगों से अपील करती हैं कि वह सेहत विभाग और प्रशासन की तरफ से दीं हिदायतें की पूरी तरह पालना करें
जालंधर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज
NEXT STORY