Edited By Mohit,Updated: 15 Feb, 2020 07:31 PM

लौंगोवाल में एक स्कूल वैन को आग लगने के कारण चार बच्चे जिंदा जल गए। घटना स्थान पर पहुंचे.......
संगरूरः लौंगोवाल में एक स्कूल वैन को आग लगने के कारण चार बच्चे जिंदा जल गए। घटना स्थान पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्य प्रधान भगवंत मान ने जहां इस घटना पर दुख प्रगटाया वहीं हादसे से संबंधित व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। भगवंत मान ने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार वैन के ड्राइवर, वैन के मालिक, स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। मान ने कहा कि हादसे के बाद वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस दौरान 'आप' नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकारें उस समय क्यों जागती हैं जब कोई दर्दनाक घटना होती है।
गौरतलब है कि लौंगोवाल में एक स्कूल वैन में उस वक्त आग लग गई जब वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। जब यह हादसा हुआ उस दौरान वैन में लगभग 12 बच्चे सवार थे। जिनमें से 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 बच्चों को गांव वालों ने बाहर निकाला। मरने वाले चार बच्चों में से दो एक ही परिवार के थे।