Edited By Vatika,Updated: 24 May, 2022 02:16 PM

यहां की सुखराम कालोनी में एक ही परिवार के सदस्यों पर 5 से 7 व्यक्तियों ने ज़बरदस्त पत्थराव
पटियालाः यहां की सुखराम कालोनी में एक ही परिवार के सदस्यों पर 5 से 7 व्यक्तियों ने ज़बरदस्त पत्थराव कर दिया, जिसकी CCTV तस्वीरें भी सामने आई। इस पत्थराव के दौरान 2 लोग ज़ख़्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायलों ने बताया की बड़े बेटे ने अपनी मर्ज़ी के साथ शादी करवाई थी और अब वह चंडीगढ़ में रहता है और उसकी पत्नी अपने घर वापिस चली गई। लेकिन पिछले लम्बे समय से लड़की के परिवार की तरफ़ से और उसके पिता की तरफ़ से उसे जान से मारने की धमकियां दीं जा रही थी। बताया जा रहा है कि कल जब हम घर के बाहर बैठे थे तो लड़की का भाई और उसका पिता 5 से 7 नौजवानों को साथ लेकर हमारे घर के बाहर आया और उसने मारपीट करनी शुरू कर दी।