Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2024 01:11 PM
पुलिस को लेकर वहां पहुंच गई और फिर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
फिरोजपुर: फिरोजपुर के ममदोट थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में पहले से शादीशुदा पति जब शादी करने के लिए बारात लेकर गांव पहुंचा तो यह बात उसकी पहली पत्नी को पता चली तो वह परिवार और पुलिस को लेकर वहां पहुंच गई और फिर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
विवाहिता ने बताया कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है और उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। विवाहिता के मुताबिक उसने महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पंचायत में फैसला हुआ था कि उसका पति उसे अपने साथ ले जाएगा लेकिन वह नहीं आया।आज जब वह अपनी दूसरी शादी के लिए बारात लेकर पहुंचा तो उसे इसकी खबर मिली और उसने थाना ममदोट की पुलिस को शिकायत दी कि उसका अभी तक तलाक नहीं हुआ है और उसके पति ने बिना तलाक के ही उससे दूसरी शादी कर ली है।
पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने ले गई। वहीं दूल्हे और उसके पिता का कहना है कि दूल्हे ने कोर्ट में केस दायर किया था और उसका एक तरफा तलाक हो चुका है और कोर्ट के फैसले के बाद ही वह दोबारा शादी कर रहा है। उधर, थाना ममदोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के वकीलों से बातचीत की जा रही है।