Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2023 07:34 PM

लुटेरे राहगीरों को लूटने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): लुटेरे राहगीरों को लूटने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब उन्होंने एक और नया तरीका ढूंढ लिया है। अब रात के समय लुटेरे सुनसान जगह देखकर अपने मोबाइल फोन की लाइट ऑन करके सड़क के किनारे रख देते हैं और अंधेरे का फायदा उठाकर छिपकर बैठ जाते हैं। जब राहगीर जी.टी रोड पर सड़क पर पड़े मोबाइल फोन को देखता है तो वह लालच में आ जाता है और उसे उठाने की कोशिश करता है। इसी दौरान कई लुटेरे राहगीरों को घेर लेते हैं और उनसे नकदी, मोबाइल फोन और जेवरात आदि छीन कर फरार हो जाते हैं।
इसलिए रात के समय सड़क पर पड़े मोबाइल फोन को कभी भी न उठाएं क्योंकि यह आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है और आपके द्वारा लुटेरों से हाथापाई करने के दौरान आपकी जान भी जा सकती है। जग बानी/पंजाब केसरी हमेशा पाठकों को इन लुटेरों की नई-नई योजनाओं से आगाह करता है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर सुनसान जगह में घुसकर कई राहगीरों को अपना शिकार बनाया है। इसलिए आपका फर्ज बनता है कि आप खुद भी सतर्क रहकर दूसरों को सतर्क करें ताकि इन लुटेरों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here