पंजाब में 8 लाख फर्जी किसानों ने हड़पे केंद्र के 450 करोड़

Edited By Tania pathak,Updated: 12 May, 2021 12:57 PM

8 lakh fake farmers in punjab grab 450 crores of center

पंजाब में अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों रुपए के घपले के संकेत मिल रहे हैं। पंजाब सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10.25  लाख किसान परिवार हैं...

जालंधर (एन.मोहन): पंजाब में अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों रुपए के घपले के संकेत मिल रहे हैं। पंजाब सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10.25  लाख किसान परिवार हैं। परन्तु प्रधानमंत्री की इस योजना में पंजाब में लाभार्थी किसान परिवारों की संख्या 17.84 लाख से अधिक है जो इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष प्रति किसान 6000 रुपए ले रहे हैं। करीब पौने 8 लाख किसान कहां से आ गए और 450 करोड़ रुपए से अधिक की केंद्र सरकार की राशि किन किसानों के पास जा रही है इसकी जांच प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर ऑडिट की एक विशेष टीम ने चंडीगढ़ में शुरू कर दी है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 में यह योजना शुरू की थी। पंजाब सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10,25,000 छोटे, मध्यम और बड़े किसान परिवार हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दिलचस्प मोड़ आ गया है। केंद्र सरकार के कृषि अधिनियमों का विरोध कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार की इस योजना को खुद के साथ शिद्दत से जोड़ लिया। सिर्फ जोड़ा ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार की इस योजना में एक-एक किसान परिवार में से एक से अधिक लोगों ने खुद को घर से अलग दिखाकर इस योजना का फायदा लिया है। 

दिलचस्प बात यह भी रही कि पंजाब सरकार ने अपने आंकड़ों में किसान परिवारों की संख्या 10.25 लाख दिखा रखी है परन्तु केंद्र सरकार की इस योजना में राज्य सरकार ने किसान परिवारों की संख्या 17,84,115 लाख होने का अनुमोदन कर दिया। किसानों को प्रत्येक तीसरे माह दी जाने वाली इस योजना की राशि में प्रतिवर्ष 450 करोड़ रुपए का यह सीधा झटका है। 

सूत्र बताते हैं कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इस योजना में अपने लोग शामिल करवाने में कसर नहीं छोड़ी। चाहे वह कांग्रेस हो या अकाली दल। अधिकतर वे अमीर किसान तथा किसान नेता इस योजना में शामिल हो रहे हैं जो दिन-रात केंद्र सरकार को कोसते हैं। इन फर्जी किसानों में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं इसकी आशंका भी केंद्र सरकार को है। 

गांवों में जाकर जांच करेगी टीम 
सूत्र बताते हैं कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के किसान नेताओं का यह मुद्दा केंद्र को खटका। इस योजना की पहले से भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की ऑडिट टीम द्वारा जांच की जा रही थी जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों पर एक विशेष ऑडिट टीम इस जांच के लिए अलग से लग गई है। पिछले कुछ दिनों से यह विशेष टीम कृषि विभाग, राजस्व विभाग, जल स्रोत विभाग से लाभार्थी किसानों से तथ्य एकत्र कर रही है। यह मामला सीधा 450 करोड़ की अतिरिक्त राशि से जुड़ा है। केंद्र सरकार की विशेष टीम के एक सूत्र ने बताया कि आगामी सप्ताह यह टीम अपनी सरगर्मियां गांवों में लेकर जाएगी और पौने 8 लाख किसान परिवारों की संख्या में वृद्धि की जांच करेगी। 

केंद्र सरकार द्वारा इस मामले की जांच भी करवाई जा रही है कि किसान आंदोलन में एक मुख्य किसान नेता जिसका पंजाब में शिक्षण संस्थान भी है, ने अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप योजना में दलित छात्रों के कथित तौर पर लाखों रुपए ठगे हैं परन्तु पंजाब सरकार उसके विरुद्ध जांच क्यों नहीं करवा रही और कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। इन बातों को लेकर संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!