Edited By Tania pathak,Updated: 10 Apr, 2021 12:02 PM

16 साल की लड़की की तरफ से जहरीली दवा पी कर जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है।
तरनतारन /पट्टी (राजू,सोढी): जिला तरनतारन में मामूली तकरार के चलते महिला की तरफ से मारपीट से दुखी हो कर 16 साल की लड़की की तरफ से जहरीली दवा पी कर जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंधी थाना सदर पट्टी पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में जसबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन उसकी 16 साल की लड़की पूजा पड़ोसियों के घर से मोटर से पानी भरने गई थी।
उक्त ने बताया कि इस दौरान वहां अमनदीप कौर पत्नी गुरनाम सिंह ने उसकी बेटी के साथ बिना वजह मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे दुखी होकर उसकी बेटी ने जहरीली चीज खा ली, जिसको अस्पताल में लेजाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंधी ए.एस.आई. गुरपाल सिंह ने बताया कि अमनदीप कौर पत्नी गुरनाम सिंह खिलाफ मुकदमा नंबर 38 धारा 306 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here