दातर की नोक पर फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 1.13 लाख लूट फरार हुए लुटेरे

Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jul, 2020 07:12 PM

1 13 lakh robberies robbed from finance company employee at the tip of datar

इस संबंध में जानकारी देते हुए चेरीटेबल अस्पताल में जगतार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मुक्तसर ने पत्रकारों को बताया कि

बटाला/डेरा बाबा नानक (बेरी, कंवलजीत): कस्बा डेरा बाबा नानक के निकटवर्ती गांव भगठानां तुल्लियां 4 लुटेरों द्वारा दातर की नोक पर एक फाइनांस कम्पनी के कर्मचारी पर हमला करके उससे 1 लाख 13 हजार रुपए छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए चेरीटेबल अस्पताल में जगतार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मुक्तसर ने पत्रकारों को बताया कि वह भारत फाइनांस कम्पनी में काम करता है और आज वह बटाला से कलेक्शन करने के लिए काहलांवाली, खलीलपुर, डेरा बाबा नानक, पखोके, टाहली साहबि, हरूवाल व भगठाना तुल्लियांं से पैसे ले कर करके वापस आ रहा था कि रास्ते में 2 मोटरसाईकिलों पर सवार 4 नौजवानों जिन्होंने अपने मुंह कपड़े के साथ ढके हुए थे, ने उस पर दातर के साथ हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया और लुटेरे उससे पैसों वाला थैला जिसमें 1लाख 13 हजार रुपए उग्राही के थे छीनने के साथ-साथ उसका मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए। 

क्या कहना है एसएचओ का 
इस सबंध में जब एस.एच.ओ. डेरा बाबा नानक दलजीत सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जगतार सिंह के बयानों के आधार पर 4 अज्ञात नौजवानों विरुद्ध केस दर्ज कर दिया गया है और पुलिस की तरफ से लुटेरों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!