Edited By Vaneet,Updated: 01 Jun, 2020 01:42 PM

करोना संकट दौरान सरकार की तरफ से गरीबों के लिए भेजी गई मुफ्त गेहूं व दाल कम तोलने के ...
पटियाला(राजेश): करोना संकट दौरान सरकार की तरफ से गरीबों के लिए भेजी गई मुफ्त गेहूं व दाल कम तोलने के आरोप में जिला फूड एंड सिविल सप्लाई कंट्रोलर ने 2 डिपो होल्डरों के लाइसैंस सस्पैंड कर दिए हैं। इस संबंधी वार्ड नंबर 56 की पार्षद अमरबीर कौर बेदी व जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला शहरी के वाइस प्रधान बलविन्द्र सिंह बिल्लु बेदी ने फूड सप्लाई विभाग को शिकायत दी थी।
इस शिकायत के बाद जिला कंट्रोलर ने सहायक खुराक व सिविल सप्लाई अधिकारी व एरिया इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी थी। एरिया इंस्पैक्टर ने अपनी रिपोर्ट में दोनों डिपो होल्डरों का लाइसेंस सस्पैंड करने की सिफिारिश की थी, जिसके बाद दोनों के लाइसेंस सस्पैंड कर दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलविन्द्र सिंह बिल्लु बेदी ने बताया कि उनके वार्ड नंबर 56 में गुरु नानक नगर व बडूंगर में दो डिपो होल्डर थे। लोगों से शिकायतें आ रही थी कि वे गेहूं व दाल कम तोल रहे हैं।
इसके बाद मौके पर चैक किया गया कि अनाज तोलने वाले कांटे पर चुंबक लगा कर कम तोला जा रहा था। इस संबंधी बाकायदा वीडियो भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आधा किलो दाल कम तोली जा रही थी जबकि गेहूं 2-3 किलो कम तोला जा रहा था।