घर में फायरिंग का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 01 May, 2025 06:44 PM

3 firing accused arrest

जिला पुलिस ने थाना सदर बंगा के आधीन पड़ते गांव कोटपत्ती के एक घर में फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफतार किया है।

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला पुलिस ने थाना सदर बंगा के आधीन पड़ते गांव कोटपत्ती के एक घर में फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। एस.एस.पी. दफ्तर नवांशहर के मीटिंग हाल में आयोजित प्रैस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.एस.पी. डा. महिताब सिंह ने बताया कि गत 25 अप्रैल को बाद दोपहर 4 बजे संतोख लाल उर्फ सोखी पुत्र अमर निवासी गांव कोटपत्ती अपने आंगन में बैठा था कि घर के बाहर एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश व्यक्ति आए। इनमें से बाईक के पीछे बैठे व्यक्ति ने मार देने की नीयत से फायर किया जो बंद गेट में लगा। इस उपरान्त बाइक सवार हमलावर फरार हो गए।

एस.एस.पी. ने बताया कि संतोख लाल के बयानों पर थाना सदर बंगा की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले को हल करने के लिए एस.पी. (जांच), डी.एस.पी. सब डिवीजन बंगा के मार्गदर्शन में सी.आई.ए. इंचार्ज सब इंस्पैक्टर जरनैल सिंह तथा एस.एच.ओ. थाना सदर बंगा अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया जांच आरोपी पाए गए मक्खन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव गोलिया थाना गढ़शंकर,जसमीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरिन्दर सिंह निवासी गांव दियाला हाल निवासी गढ़शंकर तथा जुबराज सिंह उर्फ मनी पुत्र जगदीप सिंह निवासी नैनवा थाना गढ़शंकर को गिरफतार किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछ पड़ताल में सामने आया कि फरवरी महीने में रानी महिल पैलेस गांव डघाम में विवाह समागम था जहां शिकायतकर्त्ता संतोख लाल का लड़का अमरीक सिंह भी आया था जहां बलकार सिंह की उक्त अमरीक सिंह के साथ लडाई हो गई थी। जिस संबंधी उक्त दोनों पक्षों का राजीनामा थाना गढशंकर में हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस समय बलकार सिंह विदेश गया हुआ है। परन्तु बलकार सिंह ने अपने मन में उक्त लडाई-झगडे की रंजिश रखी हुई थी तथा उसी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए उसने मक्खन सिंह से बात करके संतोख लाल के घर गोलियां चलाने के लिए कहा था। दोषी मक्खन सिंह ने जसमीत सिंह उर्फ जस्सी तथा जुबराज सिंह उर्फ मनी के साथ मिल कर गत 25 अप्रैल को संतोख लाल के घर पर फायरिंग की थी। डा. महिताब ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि वारदात में प्रयुक्त हथियार तथा बाइक को बरामद किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!