Edited By Vatika,Updated: 08 Jul, 2024 02:47 PM
आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह और राहुल निवासी लादीयां और रोहित निवासी तरनतारन के रुप में हुई है।
लुधियाना(ऋषि):आई.20 कार में नशे की डिलीवरी देने आए 3 दोस्त सीआईए-1 की पुलिस ने गिरफ्तार किए है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 510 ग्राम हैरोइन बरामद कर थाना लाडोवाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी मोहन लाल के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह और राहुल निवासी लादीयां और रोहित निवासी तरनतारन के रुप में हुई है।