जालंधर के इस मेन चौक में जबरदस्त हंगामा, ट्रैफिक पुलिस की उतरी पगड़ी, जानें क्या है मामला
Edited By Urmila,Updated: 01 Feb, 2023 03:58 PM

इस दौरान शख्स ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की पगड़ी उतर गई।
जालंधर (वरुण): बी.एम.सी. चौक में ट्रैफिक पुलिस और एक शख्स द्वारा भिड़ जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चालान को लेकर कहा-सुनी हुई है। बहस इतनी बढ़ गई कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की पगड़ी उतर गई।

बता दें कि स्टीकर चालान करने से नाराज गाड़ी चालक ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. से भिड़ गया। बात इतनी बिगड़ गई कि कार चालक ने ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह से हाथापाई शुरू कर दी जिस दौरान ए.एस.आई. की पगड़ी उतर गई। कार चालक अमृतसर का रहने वाला है। जैसे ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को मिली तो बी.एम.सी. चौक पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर रमेश लाल का कहना है कि कार चालक ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की हुई थी जिसमे कारण उसका चालान किया गया था लेकिन कार चालक ने विवाद शुरू कर दिया और ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह की पगड़ी उतर गई। फिलहाल मौके पर विवाद चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here