कमलजीत कपूर के शीश पर सजा लायंस क्लब जालंधर सैंट्रल का ताज

Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Oct, 2019 10:51 AM

kamaljit kapoor becomes the head of lions club jalandhar

लायंस क्लब जालंधर सैंट्रल की नई टीम का ताजपोशी समारोह फंक्शन चेयरमैन जी.एस. सिडाना की रहनुमाई में आयोजित हुआ

जालंधर(चांद): लायंस क्लब जालंधर सैंट्रल की नई टीम का ताजपोशी समारोह फंक्शन चेयरमैन जी.एस. सिडाना की रहनुमाई में आयोजित हुआ, जिसमें वर्ष 2019-20 हेतु लायन कमलजीत कपूर को क्लब के सिंहासन पर बतौर प्रधान विराजित किया गया। समारोह के मुख्य मेहमान जिला गवर्नर गुरमीत सिंह मक्कड़ व गैस्ट ऑफ ऑनर उपगवर्नर प्रधान हरदीप सिंह खड़का व उपगवर्नर द्वितीय जी.एस. सेठी थे।इंस्टालिंग अफसर पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला ने विधिवत रूप से प्रधान कमलजीत कपूर, सचिव दमनदीप सिंह चावला, खजांची अरविन्द सूद, पी.आर.ओ. रवि चोपड़ा व टीम मैम्बर को शपथ दिलाकर सेवा कार्यभार सौंपा। नई टीम को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व गवर्नरों में सर्वश्री जे.बी सिंह चौधरी, डा. डी.एस. कालड़ा, राम भारद्वाज, डा. मोहिन्द्रजीत सिंह, प्रिंस वर्मा, कैलाश सिंगला, विनोद महाजन व डा. जे.एस. थिंद शामिल थे।

इस मौके पर मुख्य मेहमान गवर्नर गुरमीत सिंह ने मक्कड़ ने अपने सम्बोधन में नई टीम को बधाई दी और सेवा के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए उत्साहित किया। नवनियुक्त प्रधान कमलजीत कपूर ने कहा कि वह क्लब मैम्बरों के सहयोग से इस वर्ष भी सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे ताकि लायनिज्म का हर मैम्बर व क्लब गर्व कर सके। इस अवसर पर नई टीम को बधाई देने वालों में जिला कैबिनेट के तेजपाल सिंह, राजेश कुमार, दिनेश शर्मा, कुलविन्द्र फुल्ल, आर.एस. बहल, हर्षवर्धन शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, योगेश शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, योगेश सहगल, आर.के. चावला, जे.पी. चावला, गुरप्रीत मदान, नरपत सिंह, दविन्द्र अरोड़ा, अरविन्द्र पाल सिंह, कुलजीत सिंह, हरजीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरविन्द्र कौर चावला, डिम्पल, त्रिपता वर्मा, गगनदीप कौर आदि शामिल थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!