श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर प्रथम बैठक व सम्मान समारोह आज

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 09:49 AM

first meeting and honors ceremony today

श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रभु श्री राम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम चौक से 2 अप्रैल को निकाली जा रही श्री राम नवमी शोभायात्रा की....

जालंधर(पांडे): श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रभु श्री राम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम चौक से 2 अप्रैल को निकाली जा रही श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर कमेटी की प्रथम बैठक तथा विगत वर्ष शोभायात्रा में झांकियां भेजने, मंच सजाने तथा लंगर लगाने वाली संस्थाओं सहित सहयोग देने वाले प्रभु राम भक्तों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह 23 फरवरी सांय साढ़े 6 बजे सिटी सैंटर गार्डन नकोदर चौक में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां सम्पूर्ण हो चुकी हैं।

श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बैठक स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि बैठक में याहमा संगीत ग्रुप द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया जाएगा। बैठक में राम भक्तों के लिए मैडीकल कैम्प लगाया जाएगा तथा कमेटी की सदस्यता का नवीनीकरण किया जाएगा। बैठक में समय से सांय साढ़े 6 बजे पहुंचने वाले राम भक्तों में पंक्चुयलिटी ड्रा तथा बैठक के अंत तक बैठने वाले राम भक्तों में लक्की ड्रा व माता वैष्णो देवी यात्रा का हैलीकाप्टर टिकट बम्पर ड्रा के तहत निकाला जाएगा। 

PunjabKesari, First meeting and honors ceremony today

बैठक के संबंध में कमेटी के सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मैडीकल कैम्प के इंचार्ज डा. मुकेश वालिया ने बताया कि सिटी सैंटर गार्डन में डा. विजय महाजन की देख रेख में टैगोर अस्पताल के माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा ई.सी.जी., हड्डियों में कैल्शियम की जांच कम्प्यूटर द्वारा की जाएगी। इसी तरह डा. कपिल गुप्ता एम.डी. की देखरेख में कपिल अस्पताल के माहिर डाक्टरों की टीम तथा सर्वोदय अस्पताल के माहिर डाक्टरों की टीम तथा रोहित बमोत्रा व अन्य सहयोगियों द्वारा ब्लड ग्रुप, ब्लड शूगर, जनरल चैकअप किया जाएगा।

इसी तरह डा. अरुण वर्मा तथा डा. गुरप्रीत कौर द्वारा आंखों का चैकअप किया जाएगा। सिटी सैंटर गार्डन के अनिल पराशर के मुताबिक बैठक को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में किसी तरह की कमी नहीं आने नहीं दी जाएगी। इसके लिए सिटी सैंटर गार्डन के स्टाफ की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। बैठक के अंत में सभी राम भक्तों के लिए प्रीति भोज की व्यवस्था पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से की गई है। इस मौके पर बैठक स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कमेटी के पदाधिकारी नवल किशोर कम्बोज, डा. मुकेश वालिया, रमेश सहगल, एम.डी. सभ्रवाल, प्रिंस अशोक ग्रोवर, हेमंत पंडित, मट्टू शर्मा, प्रदीप छाबडा, प्रवीण कोहली, सुमेश आनंद, मनमोहन कपूर आदि शामिल हुए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!