कर्फ्यू में बटाला पुलिस का विशेष अभियान, 2500 के करीब झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को बांटा लंगर

Edited By swetha,Updated: 28 Mar, 2020 03:03 PM

batala police helps poor people

बटाला पुलिस की ओर से एस.एस.पी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन की अगुवाई में और समाज सेवी संस्थाओं, एन.आर.आई भाईयों व बाबा अमरीक सिंह के विशेष सहयोग से भारी बारिश के बीच झुग्गियों में रहने वाले लगभग 2500 गरीब परिवारों को लंगर बांटा गया।

बटाला(बेरी):  बटाला पुलिस की ओर से एस.एस.पी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन की अगुवाई में और समाज सेवी संस्थाओं, एन.आर.आई भाईयों व बाबा अमरीक सिंह के विशेष सहयोग से भारी बारिश के बीच झुग्गियों में रहने वाले लगभग 2500 गरीब परिवारों को लंगर बांटा गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.पी वरिन्द्रप्रीत सिंह ने बताया कि आज कोरोना वायरस के कहर के चलते जो कर्फ्यू पंजाब में लगाया गया है, उससे गरीब परिवारों का काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों का रोजी रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है, जिसके चलते समाज सेवी संस्थाओं शहीद भगत सिंह स्पोर्टस एवं कल्चरल मंच खोखर फौजियां, ग्राम पंचायत खोखर फौजियां एव खालसा एड सोसायटी की मदद से लंगर बांटने का प्रबंध किया गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की सहायतार्थ पुलिस लाइन में  एक स्टोर का प्रबंध करके वहां राशन सामग्री जाम की जाएगी और फिर वहीं से यह राशन सामग्री जरूरतमंद परिवारों को बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि बटाला पुलिस लोगों की मदद हेतु पूरी तरह से तैयार है और कई समाज सेवी संस्थाएं लंगर व राशन बांटने के लिए पुलिस को पूर्ण सहयोग दे रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज सेवी संस्थाएं जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु आगे आएं और पुलिस को अपना सहयोग दें।  

बटाला के जालन्धर रोड, अलीवाल रोड, डेरा बाबा नानक रोड, जी.टी.रोड निकट खुशी वाटिका, अनाज मंडी, मान नगर, गांधी कैंप, तेलियांवाल, इंडस्ट्रीयल एरिया आदि में स्थित झुग्गियों में लंगर वितरित किया गया  । इस अवसर पर एस.पी वरिन्द्रप्रीत सिंह के अलावा एस.पी. जसबीर सिंह राय, डी.एस.पी प्रेम कुमार, डी.एस.पी देव कुमार, एस.एच.ओ सिवल लाइन मुखत्यार सिंह, इंस्पैक्टर टी.पी सिंह, बलदेव सिंह एस.आई स्पैशल ब्रांच, भगत सिंह, क्लब प्रधान लवदीप सिंह हुंदल, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह रंधावा, एडवाइजर सुखबीर सिंह पन्नुं, मैंबर पंचायत सुखदेव सिंह देओ, दीपक पन्नुं, दीप वड़ैच, मनिन्द्र वड़ैच आदि मौजूद थे।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!