इस अकाली नेता के जवान बेटे की अमेरिका में कोरोना से हुई मौत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Apr, 2021 11:06 AM

young son of this akali leader died of corona in america

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हरदीप को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।

माछीवाड़ा साहिब(टक्कर, सचदेवा): माछीवाड़ा के पास के गांव ईसापुर के निवासी और अकाली नेता महेन्द्र सिंह ईसापुर के पुत्र हरदीप सिंह (30) की अमेरिका के शहर लॉस एंजल्स में कोरोना से मौत हो गई। मृतक कई सालों से अमेरिका में रह रहा था और वहीं काम करता था।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हरदीप को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। हरदीप की कुछ समय पहले ही शादी हुई था और उसकी 4 महीने की बेटी भी है। हरदीप की मौत से पूरे ईसापुर में शोक का माहौल है।

गत दिन मृतक के पिता जत्थेदार महेन्द्र सिंह ईसापुर के साथ दुख का प्रकटावा करने के लिए राष्ट्रीय जनरल सचिव जत्थेदार संता सिंह उमैदपुर, पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां, सर्कल जत्थेदार कुलदीप सिंह जातीवाल, जत्थेदार हरजीत सिंह शेरियां, जत्थेदार हरदीप सिंह बहलोलपुर, समाज सेवीं शिव कुमार शिवली और अनिल भाटिया पहुंचे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!