Punjab: तेज तूफान के कारण बंद हुआ Main रास्ता, जानें कहां...
Edited By Vatika,Updated: 03 Jul, 2024 10:16 AM

पंजाब में भारी बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है
होशियारपुर (वरिंदर पंडित): पंजाब में भारी बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं कई जिले आंधी-तूफान के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। दरअसल, टांडा में आंधी तूफान के कारण मियाणी दसूहा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार गत देर रात टांडा इलाके में तेज बारिश और आंधी के कारण मियाणी दसूहा मार्ग स्थित गांव गिलजियां में कई पेड़ टूट कर सड़क के बीच गिर गए, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है।

वहीं मौके पर फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची है, जो पेड़ को उठाने में लगी हुई है। फिलहाल उक्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद है।