Edited By Kalash,Updated: 15 Jan, 2026 05:47 PM

पंजाब में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर सामने आई है।
टांडा (वरिंदर पंडित, परमजीत मोमी): पंजाब में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। टांडा के गांव मियानी में दुकान पर बैठे व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है जिसे इलाज के लिए टांडा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान बलविंदर सिंह सत्त करतार के रूप में हुई है, जो एक हार्डवेयर की दुकान का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह अपनी दुकान पर मौजूद था और इसी दौरान अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर आते हैं, जिनके द्वारा फायरिंग की जाती है। इस घटना में उनकी मौत हो गई जबकि लखविंदर सिंह निवासी मियानी गंभीर रूप से घायल हो गया। टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मियानी गांव में दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here