Edited By Kalash,Updated: 18 Jan, 2026 02:20 PM

पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने NDPS एक्ट के तहत नामजद भगोड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार करके टांडा पुलिस के हवाले किया है।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने NDPS एक्ट के तहत नामजद भगोड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार करके टांडा पुलिस के हवाले किया है।
ए.एस.आई. जसपाल सिंह, तरलोचन सिंह, सुरिंदर सिंह और अमरजीत सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए भगोड़े करार आरोपी की पहचान हरमनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह, निवासी जलालाबाद, खंडूर साहिब, तरनतारन के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ 2021 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन टांडा में केस दर्ज किया गया था। इस आरोपी को एडिशनल सेशन जज होशियारपुर जसविंदर शिमार द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने अब उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here