कलयुगी पत्नी की घिनौनी करतूत, पति को जहर दे प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर, कीमती सामान और गहने भी ले गई

Edited By Tania pathak,Updated: 10 Oct, 2020 11:54 AM

wife s poisoning the husband took away valuables and jewelry

इस उपरांत वह घर से कीमती सामान और गहने चोरी करके प्रेमी गुरपाल सिंह पुत्र सरदूल सिंह...

जैंतीपुर (बलजीत): कहते है कि पत्नी अपने पति की जान बचाने के लिए यमराज तक पहुंच जातीं हैं परन्तु आज हम आपको ऐसी कलयुगी पत्नी के बारे बताने जा रहे जिसने अपने सुहाग को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल मामला थाना कत्थूनंगल अधीन आते गाँव तलवंडी खुंमण का है, जहां बीते दिनों सीमा नाम की महिला अपने पति मनजिन्दर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र नरिन्दर सिंह को जहरीला पदार्थ दे दिया।

इस उपरांत वह घर से कीमती सामान और गहने चोरी करके प्रेमी गुरपाल सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी तलवंडी खुंमण के साथ फरार हो गई थी, जिस पर पहले ही पर्चा दर्ज किया गया था। आज मनजिन्दर सिंह, जो कि उसी दिन से अस्पताल में दाख़िल था, की मौत हो जाने पर सीमा और उसके प्रेमी गुरपाल सिंह खिलाफ दर्ज मुकदमो में कत्ल की धारा जोड़ कर आरोपियों की तालाश की जा रही है। इस मौके पुलिस चौकी जैंतीपुर के एसआई सिमरजीत कौर और एएसआई अमनजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!