कोरोना सर्वे के बहाने घर में घुसने की कोशिश, मामला दर्ज

Edited By Sanjeev Dixit,Updated: 01 Nov, 2022 11:21 PM

trying to enter the house on the pretext of corona survey

कोरोना सर्वे का बहाना बना घर में घुसने की कोशिश करने वाले एक पुरुष व महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है।

जालंधर (मृदुल) : कोरोना सर्वे का बहाना बना घर में घुसने की कोशिश करने वाले एक पुरुष व महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है। बताया जा रहा है कि मास्क पहनकर आए महिला व पुरुष कोरोना सर्वे के बहाने पहले घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे और जब उन्हें उनका मास्क उतारने के लिए कहा गया तो वे डर के मारे मौके पर से फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस को सी.सी.टी.वी फुटेज सौंप दी गई है। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

जानकारी देते हुए महाराजा गार्डन निवासी चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि आज सुबह के समय वह किसी काम से बाहर थे तो घर में उनकी पत्नी अकेली थी, इतने में दरवाजे पर घंटी हुई तो उसने बाहर जाकर देखा तो मास्क पहने एक महिला व पुरुष उसे बाहर आने के लिए कह रहे थे। जब उसने दरवाजा खोला तो दोनों ने पत्नी को बताया कि वह केंद्र सरकार की ओर से कोरोना का सर्वे करने के लिए आए हैं, इसके लिए उन्हें घर से बाहर आकर अपने बारे जानकारी देनी होगी। जब पत्नी दोनों से मास्क उतारने के लिए कहा तो दोनों द्वारा मास्क उतारने पर उसे शक हुआ तो उसने दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद जब उसके द्वारा सख्ती से पूछा गया तो महिला व पुरुष दोनों मौके पर से फरार हो गए। इस संबंधी एस.एच.ओ गगनदीप सिंह शेखों ने कहा कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जल्द ही दोनों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!