Edited By Tania pathak,Updated: 27 Dec, 2020 04:01 PM
मलेशिया जाकर वीरपाल ने हरमन सिंह जो उधर का सिटिजन है के साथ अवैध प्रेम संबंध बना लिए
मुद्दकी (हैपी): मुद्दकी के गांव के एक नौजवान पर पत्नी और ससुर परिवार पर तंग-परेशान करने का आरोप लगा कर बीते दिन आत्महत्या कर ली। मृतक इस संबंधी एक सुसाइड नोट और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करके गया है। मृतक निशान सिंह के पिता उत्तम सिंह पुत्र बंता सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि उसका उक्त पुत्र करीब 2 साल पहले अपनी पत्नी वीरपाल कौर के साथ मलेशिया गया था।
वहां जाकर वीरपाल ने अपने मायके गांव के ही एक युवक हरमन सिंह जो उधर का सिटिजन है के साथ अवैध प्रेम संबंध बना लिए जिस कारण निशान सिंह परेशान रहता था और अपनी पत्नी को ऐसा करने से रोकता था। निशान सिंह के रोकने पर उसकी पत्नी वीरपाल कौर, उसका ससुर जसमेल सिंह, सास मनजीत कौर, साला गुरदीप सिंह और उक्त हरमन सिंह उसको अक्सर परेशान करते रहते थे। हरमन सरेआम निशान सिंह के घर उसकी पत्नी वीरपाल को मिलने आने लग गया, जिससे परेशान होकर उसके पुत्र ने कल मलेशिया में ही ख़ुद को फंदा लगा आत्महत्या कर ली। उत्तम सिंह ने बताया कि मौत से करीब आधा घंटा पहले उसके पुत्र ने उनको फ़ोन करके साड़ी घटना सुना दी थी। उत्तम सिंह एक भूमि रहित ग़रीब किसान है और मेहनत-मज़दूरी कर अपने परिवार का गुज़ारा करता है ने पुलिस और ज़िला प्रशासन से जहां आरोपियों खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही अपील की है कि उसके पुत्र की मृतक देह गांव लाने का सरकारी प्रबंध किया जाए।