Indian Railway: 11 मार्च से 27 अप्रैल तक इस Route पर चलने वाली Train रहेगी प्रभावित

Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 01:32 PM

train running on this route from march 11 to april 27 will be affected

11 मार्च से 27 अप्रैल तक रेलवे स्टेशन भरतगढ़ पर ही समाप्त हो जाएगी।

रूपनगर(कैलाश): अंबाला से अंब अंदौरा वाया रूपनगर होकर आने जाने वाली रेलगाड़ियां रेलवे विभाग द्वारा भरतगढ़, नंगल के बीच शुरू की गई रिपेयर के कारण भरतगढ़ तक ही सीमित रहेंगी। मिली जानकारी अनुसार अंबाला कैंट अंब अंदौरा स्पैशल रेलगाड़ी नं. 04593 अंबाला कैंट अंब अंदौरा स्पैशल 11 मार्च से 27 अप्रैल तक रेलवे स्टेशन भरतगढ़ पर ही समाप्त हो जाएगी। 

इसके अतिरिक्त 04594 अंब अंदौरा से अंबाला कैंट जाने वाली विशेष रेलगाड़ी 11 मार्च से 27 मार्च तक भरतगढ़ से ही शुरू की जाएगी। उक्त दोनों रेलगाड़ियां अंब अंदौरा से भरतगढ़ तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसी प्रकार 04567 अंबाला कैंट नंगल डैम स्पैशल 11 मार्च से 27 अप्रैल तक भरतगढ़ तक ही जाएगी। 04568 नंगल डैम अंबाला कैंट स्पैशल रेलगाड़ी 11 मार्च से 27 अप्रैल तक भरतगढ़ से ही रवाना की जाएगी और उक्त दोनों रेलगाड़ियां भी नंगल डैम भरतगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

इसके अतिरिक्त 04501 सहारनपुर ऊना हिमाचल स्पैशल रेलगाड़ी 11 मार्च से 27 अप्रैल तक रूपनगर से शुरू होगी। 04502 ऊना हिमाचल सहारनपुर स्पैशल रेलगाड़ी 11 मार्च से 27 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

Related Story

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!