Edited By Vatika,Updated: 22 Feb, 2023 09:33 AM

6 रेलगाड़ियों को 30 मार्च तक विभिन्न दिनों के दौरान रद्द रखा जाएगा।
फिरोजपुर (मल्होत्रा): रेल मंडल के फिरोजपुर-लुधियाना सैक्शन और भगतांवाला-खेमकरण सैक्शन में विभाग द्वारा किए जा रहे आवश्यक कार्यों के कारण इन दोनों ट्रैक्स पर चलने वाली कुल 6 रेलगाड़ियों को 30 मार्च तक विभिन्न दिनों के दौरान रद्द रखा जाएगा।
डी.आर.एम. कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार फिरोजपुर-लुधियाना के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06982 व 06941, लुधियाना-फिरोजपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 04997 व 04625 और भगतांवाला-खेमकरण के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06941-06942 को 23, 25, 28 फरवरी तथा 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 व 30 मार्च को रद्द कर दिया गया है।