Indian Railway: इस Route पर 6 ट्रेनें 30 मार्च तक रहेंगी रद्द,जाने से पहले चेक कर लें List

Edited By Vatika,Updated: 22 Feb, 2023 09:33 AM

train cancelled

6 रेलगाड़ियों को 30 मार्च तक विभिन्न दिनों के दौरान रद्द रखा जाएगा।

फिरोजपुर (मल्होत्रा): रेल मंडल के फिरोजपुर-लुधियाना सैक्शन और भगतांवाला-खेमकरण सैक्शन में विभाग द्वारा किए जा रहे आवश्यक कार्यों के कारण इन दोनों ट्रैक्स पर चलने वाली कुल 6 रेलगाड़ियों को 30 मार्च तक विभिन्न दिनों के दौरान रद्द रखा जाएगा। 

डी.आर.एम. कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार फिरोजपुर-लुधियाना के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06982 व 06941, लुधियाना-फिरोजपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 04997 व 04625 और भगतांवाला-खेमकरण के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06941-06942 को 23, 25, 28 फरवरी तथा 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 व 30 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!