Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2025 04:10 PM

फर्जी संदेश पर ध्यान न दें और केवल पार्टी की आधिकारिक प्रेस रिलीज़ पर ही विश्वास करें।
चंडीगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (पुनर सुरजीत) के वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह ढींडसा के आज कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब रही। इस संबंध में ढींडसा ने स्पष्ट किया कि ये सारी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं और उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए रची गई साज़िश से ज्यादा कुछ नहीं।
उन्होंने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल (पुनर सुरजीत) से पूरी तरह जुड़े हुए हैं और इन अफवाहों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनके व्यक्तित्व और पार्टी को कमज़ोर करने की सोची-समझी साज़िश है।ढींडसा ने कहा कि यह पूरा मामला जानबूझकर चुनावों से पहले खड़ा किया गया है ताकि पार्टी के भीतर बेचैनी पैदा हो और पार्टी की पंथक पकड़ को कमजोर किया जा सके। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसी भी फर्जी संदेश पर ध्यान न दें और केवल पार्टी की आधिकारिक प्रेस रिलीज़ पर ही विश्वास करें।