Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2023 09:56 AM

उसकी नसें कट गई, जिसकी जान उसके खरते में है।
खन्ना (विपन): दोराहा में चाइना डोर से गले की नस कटने के कारण एक गरीब परिवार की लड़की जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। परिवार के पास महंगा इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है।
लड़की सत्तगुरु प्रताप सिंह अस्पताल (अपोलो) लुधियाना में उपचाराधीन है। परिवार ने प्रशासन के पास चाइना डोर बेचने और इसे इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घायल लड़की शुभनीत कौर पढ़ाई के साथ-साथ मैकडॉनल्ड्स में काम करके अपने घर का गुजारा चलाती थी। जब वह काम से वापिस घर जा रही थी तो रास्ते में चाइना डोर उसके गले में फंस गई तो उसकी नसें कट गई, जिसकी जान उसके खरते में है।
वहीं लड़की की मां का कहना है कि परिवार के पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं है और उसने मदद की गुहार लगाई है। उधर इस मामले में दोराहा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।