Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jun, 2023 04:59 PM

बरनाला पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश कर 7 मोटरसाइकिल व एक आल्टो कार बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी): बरनाला पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश कर 7 मोटरसाइकिल व एक आल्टो कार बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. बरनाला सतबीर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. संदीप मलिक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक गुरमेल सिंह थाना सिटी 2 बरनाला की टीम ने मोटरसाइकिल गिरोह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा वासियान महजुके, एक किशोर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और 7 मोटरसाइकिल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई।